आजमगढ़- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में देश को खंडित करने वाले मो. अली जिन्ना की तस्वीर लगाये जाने का हिन्दू संगठनों ने विरोध किया। गुरूवार को हिन्दू युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा के नेतृत्व में हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर अलीगढ विवि के कुलपति का पुतला फूंक कर कार्यवाही किये जाने की मांग किया। हिन्दू संगठनों ने कहाकि विवि में देश द्रोही की तस्वीर लगाने वालों के खिलाफ कार्यवाही नही की गयी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
श्री मिश्रा ने कहाकि देश में जहां महापुरूषों की पूजा होनी चाहिए वहां देश को बांटने वाले जिन्ना की पूजा हो रही है यह दुर्भाग्यपूर्ण है। विवि में कुछ लोगों द्वारा भारत के खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन वह कभी भी अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नही हांगे। भारत की एकता अखंडता न कभी भंग हुई है और न कभी होगी। विवि के छात्रसंघ भवन में लगी जिन्ना की तस्वीर का जब वहां के हिन्दू संगठनों ने विरोध किया तो उनके साथ एक वर्ग के लोगों ने मारापीट किया। जिसमें कई अधिकारी और निर्दोष लोग घायल हो गये। उन्होने कहाकि देश की आजादी के लिए भारत के कई वीर सपूतों ने हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहूती दे दी लेकिन भारत माता की शीश को झुकनें नही दिया। जब देश को आजादी मिल गई तो यही जिन्ना ने अपने स्वार्थ के लिए देश को दो भागों में विभाजन का कुचक्र रचा।। जो लोग भारत में रहकर इसकी पूजा करते हैं वह देशद्रोही है। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। हमारे देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सुबाष चंद बोष, वीर अब्दुल हमीद, असफाक उल्लाह खां व डा. एपीजे अब्दुल कलाम जैसे महापुरूषों की पूजा होनी चाहिए न कि किसी देश द्रोही की। उन्होंने शासन-प्रशासन से मांग किया कि विश्वविद्यालय में देशद्रोही की तस्वीर लगाने वाले दोषियों के खिलाफ कार्यवाही और कुलपति को जल्द से जल्द बर्खास्त किया जाय।
इस अवसर पर किसान नेता अरविन्द राय, विहिप के जिला प्रभारी हलधर दुबे, छात्र नेता सत्यम चौबे, रामसकल चौहान, आदित्य राय, रूपेश, विकास, अभिषेक पाण्डेय, श्यातप्रीत राम, विपिन ओझा, प्रकाश सहित आदि मौजूद रहे।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़