बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। प्रसव पीड़िता को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते समय पर रास्ते मे ही डिलीवरी हो गई। जिस पर सुरक्षित तरीके से ईएमटी ने प्रसव कराया। महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। कर्मियों के अनुसार जच्चा व बच्चा दोनों ही सुरक्षित है। स्वास्थ्य विभाग की 102 एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी हरीश कुमार व चालक अंकुश कुमार ने बताया कि मंगलवार की भोर पहर सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव सतुइया खास निवासी बड़े की गर्भवती पत्नी भूरी को प्रसव पीड़ा हो रही है। जिस पर गर्भवती महिला को स्वजनों सहित एंबुलेंस से लेकर गांव से निकले। इस दौरान मार्ग पर गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी। जिस पर ईएमटी ने एंबुलेंस मे ही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया। जिसमें महिला ने जुड़वा दो बेटों को जन्म दिया। जुड़वा बच्चों के सुरक्षित जन्म लेने पर परिजनों ने राहत की सांस ली और एंबुलेंस कर्मियों की सराहना की। जिसके बाद जच्चा व जुड़वा बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहा सभी स्वस्थ व सुरक्षित है।।
बरेली से कपिल यादव