एंटी रोमियो स्क्वॉड हुआ एक्टिव, स्कूल-कॉलेज पर रहेगी पुलिस की नजर

बरेली। कोरोना संक्रमण की वजह से मार्च से स्कूल कॉलेज व कोचिंग सेंटर बंद चल रहे हैं। अब 15 अक्टूबर को खोले भी जा सकते हैं। उधर बढ़ते महिला अपराध को लेकर एसएससी रोहित सिंह सजवाण काफी गंभीर हैं। एसएसपी ने एंटी रोमियो स्क्वॉड को नए दमखम के साथ उतारने की बात कही। उन्होंने कहा है कि हर स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की पैनी नजर रहेगी। किसी भी शैक्षिक संस्थान के आसपास बेवजह घूमने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। कोरोना काल में बंद हुए स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर सात माह बाद 15 अक्टूबर को खोले जाने की संदेश मिल रहे हैं। स्कूल संचालक और अभिभावकों के साथ-साथ पुलिस ने भी अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दी है। 15 अक्टूबर से एंटी रोमियो स्क्वॉड भी पूरे दमखम के साथ उतरेगा। एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि हर स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटरों पर एंटी रोमियो स्क्वॉड की पैनी नजर रहेगी। शैक्षिक संस्थानों के आसपास बेवजह घूमने वाले मनचलों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्कूल और कॉलेज की टाइमिंग के अलावा एंटी रोमियो स्क्वॉड पार्क और शहर भर के बाजारों में भी सक्रिय रहेगा। इसके साथ ही एसएसपी ने चीता मोबाइल को भी लगातार क्षेत्र में गश्त कर सक्रिय रहने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी ने चीता मोबाइल को क्षेत्र में भीड़भाड़ वाले में इलाके में गश्त करने को कहा गया है। रात में रोड पर शराब पिलाने वाले ठेले वालों पर भी कार्रवाई को कहा है।
डरे नहीं बेटियां, पुलिस से करें शिकायत
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि बेटियों को जरा भी किसी से डरने की जरूरत नहीं है। उन्हें स्कूल कॉलेज या कोचिंग सेंटरों पर आते जाते कोई भी परेशान करता है या किसी तरह की ब्लैक मेलिंग करता है तो वह तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे। एसएसपी ने कहा कि कई बार बेटियां पढ़ाई छूटने के डर से घर वाले पुलिस को कुछ भी बताने से डरते हैं। जिसका अपराधी प्रवृत्ति के लोग फायदा उठाते है। एसएसपी ने कहा है कि अब काफी बदलाव आ गया है। पुलिस बेटियों की एक शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *