बरेली। एंटी करप्शन बरेली इकाई की टीम ने सीओ यशपाल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित हथकरघा एवं वस्त्र मंत्रालय के स्थानीय दफ्तर में वस्त्र निरीक्षक (टेक्सटाइल इंस्पेक्टर) आदित्य प्रकाश को गिरफ्तार कर लिया। टीम आदित्य को बारादरी थाने ले गई और वहां पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। भगवंतपुर गांव के निवासी बुनकरों से टेक्सटाइल कलस्टर सर्वे के नाम पर आदित्य ने 20 हजार रूपये मांगे थे। इनमे से एक मुख्तार अहमद अंसारी ने एंटी करप्शन से शिकायत की थी। उसके बाद डीएम से दो स्वतंत्र गवाह लेकर यह कार्रवाई की गई। आरोपी आदित्य प्रकाश लखनऊ मे गोमती नगर बड़ी जुगौली का निवासी है। शिकायतकर्ता मुख्तार ने बताया कि एक ओर जहां प्रदेश सरकार बुनकरों और कारीगरों को सहूलियत दे रही है वही दूसरी ओर आदित्य जैसे लोग रिश्वतखोरी करके सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है। सीओ ने बताया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस लाइन गेट के पास स्थित एंटी करप्शन कार्यालय में रिश्वतखोरी की शिकायत की जा सकती है। आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में शून्य क्राइम नंबर पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव