बरेली। एंटी करप्शन टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों बिजली विभाग के जेई और लाइनमैन को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ सुभाषनगर थाने में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि जेई और लाइनमैन ने शिकायतकर्ता से कानूनी कार्रवाई का डर दिखाकर पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रहे थे। जानकारी के अनुसार थाना सुभाषनगर क्षेत्र में बदायूं रोड निवासी परमजीत सिंह के मकान में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए उन्होंने पड़ोसी के घर से बिजली ले रखी थी। सुभाषनगर बिजली उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता सूरजलाल गुप्ता और लाइन कुली नरेंद्र सिंह रावत ने उन्हें पड़ोसी के घर से बिजली लेकर काम करते हुए पकड़ लिया था। दोनों ने बिजली चोरी का मामला बताते हुए उन्हें डराया। कार्रवाई नही करने के नाम पर पांच हजार रुपये रिश्वत मांगी। परमजीत सिंह ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से की। शुक्रवार को वह रकम देने पहुंचे। सूचना पर एंटी करप्शन टीम ने जेई और लाइन कुली को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ थाना सुभाषनगर में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।।
बरेली से कपिल यादव
