पीलीभीत, बरेली। भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई के तहत एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे विकास भवन में छापा मारा। जहां विकास भवन के एक बाबू को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। पूछताछ के बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पीलीभीत में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विकास भवन में तैनात एक बाबू संजय तोमर को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गया। एक सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत सचिव ने आरोपी विकास भवन के बाबू संजय तोमर के खिलाफ रुपयों की मांग को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। इसी शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम ने योजना बनाकर विकास भवन में छापा मारा। एंटी करप्शन की टीम आरोपी बाबू को न्यूरिया थाने ले गई है। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। छापेमारी की खबर फैलते ही विकास भवन में हड़कंप मच गया। कई विभागों के संदिग्ध कर्मचारी तुरंत कार्यालय से फरार हो गए। इस कार्रवाई से पूरे जिले में सनसनी का माहौल है।।
बरेली से कपिल यादव