बरेली। जनपद के थाना बहेड़ी मे तैनात दरोगा ने आरोपी पक्ष को गिरफ्तारी का डर दिखाकर 50 हजार रुपये की डिमांड की। न देने पर गिरफ्तार कर जेल भेजने की धमकी दी। मामला एंटी करप्शन कार्यालय तक पहुंचा। जिसके बाद दरोगा दीपचंद को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। दरोगा के खिलाफ देवरनियां थाने मे मुकदमा दर्ज कराया गया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके चाचा और भाइयों पर दर्ज एक मुकदमे में चौकी इंचार्ज दीपचंद ने गिरफ्तारी से बचाने और मामला रफा-दफा करने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। आरोप लगाया कि चौकी इंचार्ज ने धमकी दी थी कि अगर रुपये नहीं दिए तो मामले के आरोपियों को जेल भेज दिया जाएगा। शिकायतकर्ता ने एंटी करप्शन संगठन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। जांच में रिश्वत मांगे जाने के आरोप को सही पाए गए। एंटी करप्शन टीम ने शिकायतकर्ता को 50 हजार रुपये के साथ चौकी भेजा। चौकी इंचार्ज ने दीपचंद ने जैसे ही यह रकम ली, ट्रैप टीम ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया। दरोगा के हाथ धोने पर रंग बदलने वाले केमिकल का निकलने लगा। एंटी करप्शन टीम के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत देवरनियां थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।।
बरेली से कपिल यादव