वाराणसी/जंसा -वाराणसी से पन्द्रह किलो मीटर दूर सरहरी-मंगलपुर गाँव मे कल यानी शनिवार को श्रीकान्त शर्मा ऊर्जा मंत्री भारत सरकार का आगमन पर गाँव की तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी है।यहां लगभग दो बीघे में नया शहर बसने लगा है।जिसके चलते पूरे इलाके में चहल पहल बढ गयी है।ऐसा लग रहा है कि कोई नया शहर बस रहा है।साफ सफाई.लाईटिंग.ट्यूब लाइट,गाँव के विधुत पोल पर बिजली की नई तार बल्ब,घर घर बिजली कनेक्शन व मीटर झालरों से जहां पूरा इलाका प्रकाश मान हो गया है वही जनरेटरों की आवाज से पूरा इलाका गुंजायमान हो गया है।ऐसा लग रहा है कि अब पूरा क्षेत्र ऊर्जा मंत्री के आगमन पर प्रकाश से नहां उठेगा।सरहरी गाँव मे 20 अप्रैल को ग्राम स्वराज योजना के रात्रि चौपाल के तहत ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा सभी विभागों के कार्य की समीक्षा जानकारी प्राप्त कर जनता से संवाद करेंगे वही सौभाग्य योजना के तहत प्रत्येक घर को रोशनी युक्त करने का कार्य बिजली विभाग युध्दस्तर पर करने मे जुट गयी है।वही गाँव मे जिले के तमाम आला अधिकारियों की दल भ्रमण कर लोगो की समस्या सुन निदान कराने मे जी जान से जुट गयी है।रात मे यह स्थल लोगो के लिये आकर्षण का केन्द्र बिंदु बन गया है।आज पंचायत विभाग के डीपीआरओ शाश्वत आनंद.एडीओ पंचायत आराजी लाईन सुनील कुमार सिंह सहित सभी विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता:-एस के श्रीवास्तव विकास