शाहजहांपुर। शनिवार को शाहजहांपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया। इसके साथ ही रैली में 12 जिलों से गुजरने वाले इस एक्सप्रेस-वे का मॉडल भी देखा। करीब 70 फिट मे इस मॉडल को मंच के पीछे जमीन पर बनाया गया था। इस एक्सप्रेस-वे मॉडल को ओडिशा के कलाकारों ने रेत से तैयार किया था। जिसे देखकर खुद प्रधानमंत्री समेत अन्य लोगों को एक्सप्रेस-वे की भव्यता का अहसास हुआ। इस दौरान मॉडल मे हाईवे की सड़क भी बनाई गई थी। जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी मंच के पीछे बने बंद पंडाल के अंदर इस मॉडल को देखने पहुंचे। करीब 5 फीट मे एक जिले को हाईवे पर दिखाया गया था। इस दौरान मॉडल में उस जिले की खासियत के साथ गंगा एक्सप्रेस-वे बनने के बाद होने वाले फायदे को भी दिखाया गया था। मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले इस 594 किलोमीटर में पड़ने वाले 12 जिलों को कलाकारों ने इस खूबसूरती बनाया था कि सभी ने तारीफ की। आश्चर्य की बात तो यह है कि इस मॉडल में 5 फीट चौड़ा और 70 फिट लंबा हाईवे का रास्ता भी बनाया गया था। जिस पर जब पीएम पैदल चले और सभी 12 जिलों को गौर से देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान फैल गई। उन्हें लगा कि मानो वह किसी मॉडल पर नही बल्कि भविष्य में बनने वाले गंगा एक्सप्रेस-वे पर खड़े है। इस मॉडल को ओडिशा के पुरी निवासी इंटरनेशनल रेत आर्टिस्ट सुधम प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर 72 घंटे मे तैयार किया था। इसकी खास बात यह थी कि इसे गंगा की रेत से तैयार किया था। जिसे बनाने में करीब 5 ट्रक रेत का इस्तेमाल हुआ था। इस मॉडल को तैयार करने मे 8 से 10 लाख रुपए खर्च किए गए थे।।
बरेली/शाहजहांपुर से कपिल यादव