शाहजहांपुर – उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिलें में उस समय हड़कंप मच गया जब उर्स के मेले में लगे झूले में एक दर्जन बच्चे करंट से झुलस गए। करंट लगने से तत्काल 13 साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि 11 घायलों को कटरा के कटरा सीएचसी में भर्ती किया गया है जहां दो की हालत गंभीर होने पर तिलहर सीएससी भेजा गया है। घटना थाना कटरा के फीलनगर की जहां उर्स का मेला लगाया गया था इस मेले में जंपिंग झूला मे जब धूप आ गई तो झूला मालिक ने उस झूले को उठाकर छाया में ले जाने के लिए झूल रहे बच्चों से ही झूले को उठाया। इसी दौरान यह झूला हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया जिससे झुले को उठा रहे करीब एक दर्जन बच्चे करेण्ट की चपेट मे आ गये। झूले को उठा रहे करीब दिल्ली के रहने वाले आयान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 बच्चे जिला अस्पताल में ले जाया गया जहां दो की हालत नाजुक होने पर तिलहर सीएससी पर भेज दिया गया। घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची है जहां छानबीन की जा रही है वही झूला मालिक झूला लेकर फरार हो गया है।
-शाहजहांपुर से अंकित कुमार शर्मा की रिपोर्ट