बरेली। तीन रोजा आला हजरत उर्स और मां गंगा महारानी की शोभायात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम अविनाश सिंह ने आयोजन को चार सुपर जोन और आठ जोन में बांटा है। इनमें 16 जोनल मजिस्ट्रेट, 28 मजिस्ट्रेट और 56 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। रविवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर डीएम ने अधिकारियों की ब्रीफिंग की और उन्हें लोगों के साथ अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए, ताकि जब लोग यहां से अपने क्षेत्र में जाएं तो व्यवस्थाओं और सौहार्द की प्रशंसा करे। डीएम ने बैठक कर बताया कि 18, 19 और 20 अगस्त को आयोजित होने वाले आला हजरत उर्स और 19 अगस्त को मां गंगा महारानी की शोभायात्रा शहर मे निकलेगी। मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी अपने अपने ड्यूटी प्वाइंटस को अनिवार्य रूप से देख लें। उर्स में देश विदेश से लाखों की संख्या में अकीदतमंद आते है। इसके साथ ही 19 अगस्त को मां गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी। जिसमें अच्छी खासी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। दोनों ही आयोजनों को भली प्रकार सम्पन्न कराना हमारा उद्देश्य है। इसके लिए दो पालियों में ड्यूटियां लगाई गई हैं। कोई भी मजिस्ट्रेट अपनी ड्यूटी स्थल को तब तक न छोड़ें, जब तक दूसरा मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर न आ जाए। बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे, एडीएम ई पूर्णिमा सिंह, एडीएम फाइनेंस संतोष कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, परियोजना निदेशक डीआरडीए, डीसी मनरेगा आदि उप जिलाधिकारी व नामित मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव