उर्स और गंगा महारानी शोभायात्रा मे पेश करे सौहार्द की मिसाल

बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार दोपहर श्री गंगा महारानी शोभा यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने और आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित हुई बैठक में सभी से सहयोग की अपील की। उर्स-ए-आला हजरत के दौरान 19 अगस्त को ही श्री गंगा महारानी की भव्य शोभायात्रा निकलेगी। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। शहर की सड़कों पर लटक रहे बिजली, डिश और इंटरनेट के तार ऊंचे कराए जा रहे है। डीएम ने जोगी नवादा मे कांवड़ यात्रा के दौरान पेश की सौहार्द की मिसाल पेश की तरह गंगा, जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए हर आयोजन और पर्व सौहार्द पूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। कहा कि जो लोग उर्स में शरीक होने आएं वे बरेली से अच्छी यादें लेकर लौटें और बाहर जाकर यहां के सौहार्द के बारे में सभी जगह बताएं। कोई भी जोश में होश न खोने पाएं। आप सभी सौहार्द के सिपाही हैं और लोगों को समझाने का भी आप सभी का दायित्व है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए कि शहर की मुख्य सड़कों पर सीवर के चैंबर रोड के स्तर से नीचे हो गए हैं, उन्हें ठीक कराएं, अन्यथा यह दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उर्स-ए-आला हजरत 18, 19 और 20 अगस्त को है और 19 अगस्त को श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा भी निकलेगी। डीएम ने बिजली तारों के साथ ही डिश, इंटरनेट आदि के तारों को ऊंचा कराने के निर्देश दिए, जिससे वे शोभायात्रा में बाधक न बने। एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि उर्स और श्री गंगा महारानी की शोभायात्रा को सकुशल सम्पन्न कराएंगे, यदि कोई माहौल खराब करने का प्रयास करेगा तो उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा। आयोजकों ने बताया कि बिहारीपुर ढाल पर टेलीफोन के खंभे अनावश्यक रूप से खड़े है जो शोभायात्रा मे बाधा बनते हैं, उन्हें हटवाने का भी अनुरोध किया। शोभायात्रा और उर्स आयोजकों से वालंटियर के नाम, मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने के बारे में पूछा तो बताया गया कि अधिकांश नाम व मोबाइल नंबर दिए जा चुके हैं। वालंटियरों को पहचान के रूप में टी शर्ट दी जाएगी। बैठक में एडीएम सिटी सौरभ दुबे, नगर मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री, एसपी सिटी मानुष पारिक, एसपी ट्रैफिक अकमल खान, सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह, एसीएम प्रथम आलोक कुमार आदि शोभायात्रा के आयोजक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *