उर्स-ए- सकलैनी: अकीदतमंदों ने की चादरपोशी और गुलपोशी

बरेली। शाह मोहम्मद सकलैन मियां के दूसरे सालाना उर्स के दूसरे दिन की शुरुआत सुबह कुरानख्वानी से हुई। दरगाह पर उर्स की रौनक देखते ही बन रही है। गुरुवार को मुंबई, भोपाल, झांसी, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, बिहार के सासाराम आदि जगहों से बड़ी संख्या में जायरीन ने दरगाह पर हाजिरी देकर चादरपोशी की। दरगाह की गलियां सजावट व रंग-बिरंगी झालरों से जायरीन का इस्तकबाल कर रही है। दरगाह शाह सकलैन मियां पर पुराना शहर, कांकर टोला, कोट, मदीना शाह इमामबाड़ा, हजियापुर, जगतपुर, शाहदाना, मलूकपुर, बानखाना, गुलाब नगर, ब्रह्मपुरा, नई बस्ती, फरीदपुर, सरदार नगर, कैमुआ, महेशपुर आदि जगहों से चादर के जुलूस पहुंचे। दरगाह की तरफ से उर्स के कार्यक्रमों के लिए 500 वॉलिंटियर्स तैयार किए गए हैं। उसं की इंतजामियां कमेटी में मुख्य रूप से हाफिज गौसी मियां, हमजा सकलैनी, आफताब आलम, मुंतासिब सकलैनी, मुनीफ सकलैनी, हाजी लतीफ, मेराज हुसैन, सादिक सकलैनी, मुकीत सकलैनी, राशिद सकलैनी, मोहसिन आलम, निजाम सकलैनी, सैयद आमिर, खुर्रम सकलैनी, रिजवान सकलैनी, आरिफ सकलैनी, फैसल सकलैनी, राशिद खान, जमील सकलैनी, आदिल सकलैनी, अब्बास सकलैनी शामिल है।।

बरेली से कपिल यादव
[26/09, 06:29] Kapil Yadav Shiksh Mitr Sanghtan: खबर 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *