बरेली। उर्स-ए-रजवी पर देश-विदेश से आने वाले जायरीन की बड़ी संख्या को देखकर यातायात पुलिस ने तीन दिन का रूट डायवर्जन लागू किया है। यह डायवर्जन सोमवार से बुधवार तक प्रस्तावित उर्स की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। भारी और हल्के वाहनों के कई रास्ते इससे प्रभावित रहेंगे। पुराना रोडवेज बस अड्डा भी बंद रहेगा। बसों का संचालन सेटेलाइट स्टैंड से किया जाएगा। एसपी यातायात अकमल खान ने बताया कि झुमका तिराहा रोड नंबर-एक परसाखेडा, विलवा अंडरपास, विलयधाम अंडरपास, लालपुर गांव कट, नवदिया झादा, इनवर्टिस तिराहा, ट्रांसपोर्ट नगर गेट, बुखारा मोड़, रामगंगा तिराहा से सभी प्रकार के भारी वाहन शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको बरेली आना है, वह झुमका तिराहा, परसाखेड़ा रोड नंबर-1, 2, 3, 4 से परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में आ सकेंगे। वहीं विलवा, विलयधाम, नवदिया झादा से इनवर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। दिल्ली रोड, नैनीताल रोड, पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन, जिनको लखनऊ जाना है, झुमका तिराहे से विलवा, विलयधाम, बडा बाईपास से फरीदपुर होकर जा सकेंगे। जिन भारी वाहनों को लखनऊ से दिल्ली जाना है वह भी इसी मार्ग से जा सकेंगे। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल रोड, पीलीभीत से आने वाले भारी वाहन जिनको बदायूं जाना है, वह झुमका तिराहे, विलवा, विलयधाम, फतेहगंज पूर्वी से नवादा मोड से दातागंज, देवचरा होकर जा सकेंगे। इसी तरह बदायूं से बरेली की तरफ आने वाले भारी वाहन जिनको दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत व लखनऊ की तरफ जाना है, वह देवचरा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से बड़ा बाईपास होकर जा सकेंगे जबकि 19 अगस्त को सुबह 8 बजे से उर्स की समाप्ति तक सभी प्रकार के चार पहिया वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा को ईसाइयों की पुलिया, गांधी उद्यान, चौकी चौराहा, चौपुला चौराहा, मिनी बाईपास, इज्जतनगर तिराहा, कुदेशिया अंडरपास, अशोक नगर तिराहा, सूद धर्म कांटा, मूर्ति नर्सिंग होम तिराहा, शहामतगंज चौराहे से पटेल चौक, नावल्टी चौराहा, कुतुबखाना, इस्लामियां, किला क्रासिंग, कोहाड़ापीर की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे।।
बरेली से कपिल यादव