बरेली। उर्स-ए-रजवी की तारीख नजदीक आते ही तैयारियां तेज हो गई हैं। दरगाह आला हजरत से लेकर उर्स स्थल इस्लामिया मैदान पर नगर निगम की तरफ से शनिवार से काम शुरू करा दिया गया है। वहीं दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन ने भी उर्स को लेकर जिलेभर में दौरा करना शुरू कर दिया है। 18, 19 और 20 अगस्त को उर्स-ए-रजवी मनाया जाएगा। शनिवार से नगर निगम की तरफ से उर्स स्थल इस्लामिया मैदान को समतल करने, साफ-सफाई, पानी सप्लाई लाइन, शौचालय, प्रकाश व्यवस्था आदि काम शुरू करा दिए गए। दरगाह प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा खान (सुब्हानी मियां) की सरपरस्ती और सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन रजा कादरी (अहसन | मियां) और सय्यद आसिफ मियां की देखरेख में टीटीएस रजाकार भी तैयारियों मे जुटे है। दरगाह से जुड़े नासिर कुरैशी ने बताया कि दरगाह आला हजरत, रजा मस्जिद, अफ्रीकी हॉस्टल, लंगर खाना, रहमानी मेहमान खाना की रंगाई पुताई और सजाने संवारने का काम शुरू हो चुका है। सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां खुद तैयारियों का जायजा लेने को जिले भर का दौरा कर रहे हैं। परसौना, फतेहगंज, पदारथपुर, ठिरिया निजावत खान, रहपुरा चौधरी, महलऊ, मनपुरिया, उड़ला जागीर, मीरगंज, सदर कैट जाकर लंगर कमेटियों से जायरीन के लिए अधिक से अधिक लंगर लगाने को कह रहे हैं। उर्स की तैयारियों में मुफ्ती कलीम उर रहमान, मौलाना बशीरुल कादरी, मौलाना जाहिद रजा, राशिद अली खान, औरंगजेब नूरी, हाजी जावेद खान, अजमल नूरी, परवेज नूरी, शाहिद नूरी, ताहिर अल्वी, रईस रजा, मंजूर रजा, महफूज खान, वसीम खान, हाजी रौनक अली, हारून खान, गौहर खान, मुजाहिद बेग, नईम नूरी, शान रजा, इशरत नूरी समेत अन्य लोग लगे हुए है। उर्स ए रजवी मे शनिवार को आला हजरत वेलफेयर ट्रस्ट ने बैठक की। इसमें मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी ने जायरीन की खिदमत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया। मौलाना ने कहा कि शहर भर मे हेल्पलाइन नंबर के पोस्टर लगाए जाएंगे। शेख आलीशान ने बताया मौलाना अब्दुल्लाह रजा कादरी के नेतृत्व मे दरगाह आला हजरत से एक प्रतिनिधि मंडल ने पिछले दिनों मेयर उमेश गौतम से मिलकर उर्स तक सभी काम पूरे कराने की मांग की थी। बैठक में मौलाना इमरान हस्सानी, डॉ. शाहरोज, गुलहसन कुरैशी, सैयद आमिर अली, सैयद उर्फी, हाफिज फैसल, अमान कुरैशी, मौलाना जैनुलाबिदीन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव