उर्स-ए-ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के मौक़े पर ट्रेनों में सुरक्षा व अन्य सुविधाओं के संबंध में सौंपा ज्ञापन

बरेली- सुल्तानुल हिन्द सरकार ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के उर्स में शरीक होने देश-विदेश से लाखों अक़ीदतमंद अजमेर शरीफ़ पहुँचते हैं। चूँकि बरेली शरीफ़ सुन्नी मुसलमानों का मरकज़ है, इसलिए बहुत बड़ी तादाद में अकीदतमंद यहाँ दरगाह आला हज़रत पर हाज़िरी देने के बाद अजमेर शरीफ़ जाते हैं। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) इस मुबारक मौक़े पर बरेली से अजमेर शरीफ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आपसे अनुरोध करती है कि उर्स स्पेशल के अलावा अजमेर शरीफ़ की ओर जाने वाली अन्य सभी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। उर्स के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़ के मद्देनज़र अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अक़ीदतमंदों के साथ किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत एक्शन लिया जाए। बरेली के सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सिटी स्टेशन के सामने तथा दरगाह आला हज़रत के निकट अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट विन्डो खोलने की व्यवस्था की जाए। सभी रेलवे स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में आकस्मिक चिकित्सा सेवा की उचित व्यवस्था की जाए। इसी के साथ रेलवे स्टेशनों पर साफ़-सफ़ाई की विशेष व्यवस्था की जाए।

इस संबंध में ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) के वॉलन्टीयर आपका हर संभव सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।
इस मौके पर अब्दुल हलीम खान अब्दुल लतीफ कुरैशी ताज खान हनीफ अजहरी मोहम्मद जुनैद सय्यद मुशर्रफ हुसैन रेहान यार खान सय्यद रिजवान रज़ा मोहम्मद चांद मुजफ्फर अली काशिफ रज़ा फुरकान रज़ा मौलाना बाबूद्दीन मौलाना आरिफ रज़ा मौलाना इमरान रज़ा बरकाती मौलाना लियाकत हुसैन मौलाना तालिब रज़ा हाफिज आरिफ रज़ा मोहम्मद ताहिर गुल हसन शाहनवाज रज़ा उस्मान रज़ा मोहम्मद यूसुफ रशीद रज़ा मुजाहिद रज़ा अजीज रज़ा शोएब रज़ा इस्लाम डायरेक्टर रिजवान रज़ा साहिल रज़ा मोहम्मद अहमद अफज़ल रज़ा आफताब रज़ा इश्तियाक हुसैन अब्दुल मोइद अनवर हुसैन मोहम्मद सरताज जाहिद रज़ा सहित बड़ी तादाद में आर ए सी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *