उर्स अशरफुल औलिया एवं कव्वाली महफ़िल शमा का हुआ आयोजन

बिहार: ( हाजीपुर-) वैशाली जिले के महुआ थाना अन्तर्गत शमभुपट्टी गांव मे उर्से अशरफुल औलिया और कव्वाली महफिल समा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सुफी सईद अशरफी ने की जिसमे हज़ारो हिन्दू मुस्लिम अकीदत मंदों ने शिरकत किया और अमन शांती का संदेश दिया। अजमेर शरीफ से आए सय्यद गुलाम साबीर चिश्ती ने कहा की भारत मे इस्लाम सुफी संतों ने फैलाया है। और याहा शुरु से ही हिन्दू-मुस्लिम सिख ईसाई सारे धर्म के लोग मिल जुल कर रहते हैं। कलीयर शरीफ से शहनवाज साबरी कश्मीर से जमाल हुसैन जमाल चौधरी , वसीम चोधरी , देहरादून से जावेद अख्तर , बलिया से मास्टर रफीउदद्दीन , मोहम्मद हमीद , इंतजाम कार मोहम्मद ईजहार अशरफी वही सभा मे मौजूद गंगा सागर राय ने कहा हमे सुफी साहब के पास आकर बहुत शांती मिलता है । कारी जावेद अख्तर फैजी ने कहा सारे धर्म के लोग आपस मे मिल जुल कर जिन्दगी गुजारे सबसे प्रेम करें। कव्वाली सुनकर सारे लोग झूम उठे , जलसा और कव्वाली आयोजन समिति के सदस्य मोहम्मद फुल अशरफी, मोहम्मद ताजुद्दीन अशरफी, मोहम्मद सुजुद अशरफी, अजय शर्मा, अमर कुमार ,अजय कुमार, मौलाना अब्दुल कलाम, मौलाना सुल्तान रजा, अदी सारे लोगों शिरकत किया। आखरी मे देश के अमन चैन की दुआ के बाद प्रोग्राम समाप्त हुआ।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *