बरेली। बिथरी चैनपुर के गांव परसौना मे भीटा शरीफ पर स्थित सय्यद गौहर अली बाबा का उर्स इस बार नही मनाया गया। ईद के बाद तीन रोजा सालाना उर्स नही हो पाया। जिससे अकीदतमंदों में निराशा हो गई। उर्स तो नही हुआ लेकिन कुल शरीफ की रस्म सादगी के साथ अदा की गई। लोगों का कहना है कि यह उर्स सालों से होता आ रहा है हम हर बार मनाते है। मन्नत मांगते है और हमारी मुरादे भी पूरी होती है। इस बार उर्स न होने से दुखी है, उर्स न होने से दुकानदारों का भी नुकसान हुआ है। इस बार उर्स नही हुआ इसका मलाल रहा। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि उर्स के दिनों मे मेहमान घर पर आते थे। गांव मे रौनक होती थी। इस बार यह सब नही हुआ तो बहुत बुरा लग रहा है। रस्म अदायगी के दौरान फूलों की चादरपोशी की तथा फातिहा लगवाई और मन्नत मांगी। इस मौके पर खजीना ए अखलाक कमेटी के सदस्य असलम खान, ज़ुबैर अहमद, बिलाल उद्दीन, शकील उद्दीन, हसन रजा आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव