बरेली। सिविल लाइन स्थित दरगाह नासिर मियां रहमतुल्लाह अलेह पर नबीरा ए हज़रत नासिर मियां के सज्जादानशीन हजरत ख़्वाजा सुल्तान अहमद नासरी के भाई हजरत ख़्वाजा कामरान अहमद रहमतुल्लाह अलेह के कुल शरीफ की नज़्र पेश की गई। इस मौके बाद नमाजे असर दरगाह ख़ादिम सूफी शाने अली कमाल मियां नासरी साबरी ने बुज़ुर्ग शख्सियत पर रौशनी डाली, सूफी वसीम मियां नासरी साबरी ने गुलपोशी की रस्म अदायगी की,उलेमा ने नातो मनकबत के जरिये सूफियाना ज़िन्दगी को बयां किया। खुसूसी दुआ मे मुल्क व आवाम की सलामती, खुशहाली, तरक़्क़ी, कामयाबी के साथ बीमारो को शिफ़ा,बेरोज़गारो को रोजगार अमन चैन भाईचारे के लिये दुआ की। फातेहख्वानी की रस्म मस्जिद नोमहला शरीफ के इमाम अब्दुल बाक़ी मरकजी ने की। जेरे सरपरस्ती सज्जादानशीन हजरत ख्वाजा सुल्तान अहमद नासरी व जेरे निगरानी हजरत ख़्वाजा सलमान अहमद नासरी, ख़्वाजा शय्यान अहमद नासरी आदि ने की। सलातो सलाम का नजराना पेश किया गया। मगरिब के वक़्त सामुहिक रोजा इफ़्तार का आयोजन किया गया। जिसमे बड़ी तादाद में रोजेदारों ने एक साथ दस्तरख्वान पर रोजा इफ्तार किया। इस मौके पर बरेली हज सेवा समिति के पम्मी खां वारसी, मौलाना हसन रज़ा, मौलाना तौहीद रजा, सलीम साबरी, शाजिद रजा नूरी, दिलशाद साबरी कल्लन मियां, शाहिद मियां साबरी नासरी, मो साकिब रजा आदि संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।।
बरेली से कपिल यादव