झांसी- हर मां– बाप का सपना होता है कि उसके बच्चे पढ़– लिख कर एक अच्छे इंसान बने। लेकिन जिन घरों में खाने के लाले हों उन घरों के बच्चे पढ़कर कैसे आगे बढ़ सकते हैं।उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था ऐसे ही गरीब बच्चों का भविष्य संवार रही है।
उम्मीद रोशनी की समाजसेवी संस्था द्वारा फुटपाथ पर रहने वाले गरीब आदिवासी बच्चों के लिए निशुल्क शुरुआती पाठशाला प्रारंभ की गई।जिसमें कुछ बच्चे भीख मांगने का कार्य करते थे और कुछ गुब्बारे बेचने का कार्य करते थे। सभी बच्चों को हाफिज सिद्दीकी स्कूल में दाखिला दिलाया गया। बच्चों को स्कूल जाने के लिए ऑटो की भी व्यवस्था की गई। बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए स्वेटर भी प्रदान किए गए। जिससे बच्चों को सर्दी न लगे और बच्चे प्रतिदिन स्कूल जा सकें। जिससे शिक्षित हो बच्चे अपने माता-पिता एवं संस्था का नाम रोशन कर देश हित में अपना योगदान दे सकें। इन बच्चों के माता-पिता को भी बच्चों को शिक्षा की दिशा में जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था के इस पुनीत कार्य की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष पुष्पेंद्र यादव, संदीप कंचन, सौरभ सोनी, सुरेंद्र सिंह, अजय मिश्रा गढ़बई, शिवम गिरी शुभम पुलिस सिपाही जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।
रिपोर्ट–उदय नारायण कुशवाहा