उमरा से लौट रहे जायरीनों की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच घायल, एक गंभीर

मीरगंज, बरेली। उमरा की यात्रा के बाद टैक्सी कार से घर लौट रहे चार यात्रियों समेत पांच लोग सड़क दुर्घटना मे घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कार चालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना मीरगंज क्षेत्र में फ्लाईओवर के पास गुरुवार की सुबह तड़के हुई सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल शाहजहांपुर के रोजा थाना क्षेत्र के तुर्की खेड़ा निवासी कार चालक महबूब पुत्र समदुल्ला को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही लखीमपुर खीरी के इचोलिया थाना क्षेत्र के गांव किरयाना निवासी 50 वर्षीय मुसीबुल्लाह उसकी पत्नी नौरीन 19 वर्षीय अनस खान पुत्र एहसान खान और उसके भाई अयान खान को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल कार चालक महबूब ने बताया कि दुर्घटना में घायल चार यात्री उमरा यात्रा के बाद हवाई जहाज से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचकर उसकी कार में बैठकर लखीमपुर स्थित अपने घर जाने को चले थे लेकिन गुरुवार की सुबह तड़के जब उनकी कार मीरगंज थाना क्षेत्र मे ओवरब्रिज के पास पहुंची तभी किसी ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिससे कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद टक्कर मारने बाला वाहन फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कार चालक महबूब को जिला अस्पताल भेजा जबकि अन्य घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उनके घरों को रवाना कर दिया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *