बरेली। नगर निगम का का निर्माण विभाग इस बार सुर्खियों मे है। हालात यहां तक आ गये कि नगर निगम के उप सभापति सर्वेश रस्तोगी के कक्ष में एसी और पंखे कई दिन से खराब हैं। गर्मी में वहां बैठने वाले पार्षदों का बुरा हाल है। इस स्थिति से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनता की सुनवाई क्या हो रही होगी। आक्रोशित पार्षदों ने मंगलवार को मीटिंग हाल पर ही कब्जा जमा लिया। मुख्य अभियंता अवकाश पर चले गए तो एक्सईएन ने मेयर, नगरायुक्त के आदेशों का पालन करना छोड़ दिया। मंगलवार को उपसभापति कक्ष में एसी, पंखे चालू न होने पर गुस्साए पार्षदों ने मीटिंग हॉल पर कब्जा कर लिया। निर्माण विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। पार्षद सलीम पटवारी, नीरज, छंगामल मौर्य, अलीम खां आदि ने कहा कि उपसभापति के कमरे में एसी और पंखा खराब है। गर्मी अधिक पड़ रही हैं, फरियादी यहां आकर परेशान हो रहे हैं। पिछले दिनों मेयर, नगरायुक्त को इस समस्या के संबंध में लिखित में शिकायत दी थी। निर्माण विभाग के एक्सईएन डीके शुक्ला सुनने को तैयार नहीं है। अब जब तक समस्या का समाधान नही होगा, मीटिंग हॉल में ही तमाम पार्षद आकर जनता की फरियाद सुनेंगे।।
बरेली से कपिल यादव