कानपुर- उप मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री केशव प्रसाद मौर्य की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में जनपद के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी।बैठक में उप मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा निम्न निर्देश दिए गये-
- जनपद में जो भी सड़क निर्माण के कार्य कराये जाये वहां पर सड़क के साथ ही ड्रेनेज की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये, ड्रेनेज की व्यवस्था ना होने की वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है, सड़क क्षतिग्रस्त हो जाती है तथा आवागमन में समस्या उत्पन्न होती है।
- शहर में स्थापित पराग डेयरी को शीघ्र शुरू करवाने की कार्यवाही की जाये, जिससे उसका लाभ जनपद व आस-पास के जनपदों के लोगों को मिल सके।
- केस्को को निर्देशित किया है कि उपभोक्ताओं के ओवर बिलिंग की समस्यायें प्राप्त होती है, इसका समाधान कराया जाये, जिससे कि उपभोक्ताओं का उत्पीड़न ना हो और उनकी समस्या का समाधान हो जाये।
- बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराई जायें, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लगाई गई सभी टीमें एलर्ट मोड में रहें, समय से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को दैवीय आपदा के अन्तर्गत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जायें।
- जनपद में डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में सघन अभियान चलाया जाये वहां पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायें।
- जनपद में सीवर लाइन व एस0टी0पी0 की अधिक समस्या है इस पर युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कार्य कराया जाये।
- मा0 जन प्रतिनिधियों से सूची प्राप्त कर जहां पर भी पेयजल की समस्या है वहां पर प्राथमिकता के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
- स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत डोर-टू-डोर जितना भी कूडा एकत्र किया जायें उसके समुचित निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
- आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत जो भी समस्यायें प्राप्त होती है उनका निस्तारण सुनिश्चित कराया जायें और उन समस्याओं का निस्तारण के साथ पूर्ण समाधान भी कराया जाये।
- कानपुर बड़ा शहर है इसको पर्यटन हब के रूप में कैसे विकसित किया जाये, उस पर कार्य किया जाये।
- स्वनिधि योजना के अन्तर्गत रेडडी/पटरी के दुकानदारों हेतु स्थान चिन्हित कराया जाये।
- किसान सम्मान निधि के लाभ से जनपद में बहुत से पात्र किसान वंचित है, ऐसे किसानों को चिन्हित कर कैम्प लगवाकर उनका आवेदन कराया जाये तथा उनको लाभ दिलाया जाये।
- जनपद में कुछ अच्छे कार्य करने का प्रयास करना चाहिये जो अन्य जनपदों के लिए उदाहरण बन सके।
- यदि जनपद हित में प्रदेश हित में किसी के पास कोई सुझाव हो तो अच्छे सुझाव को उपलब्ध करायें।