उप जिलाधिकारी के निरीक्षण में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मचा हड़कंप

आजमगढ़- आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य का निरीक्षण उप जिलाधिकारी द्वारा तहसील दिवस पर ग्राम प्रधान की शिकायत पर 1:30 पर किया निरीक्षण में फार्मासिस्ट एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी द्वारा दवा के संबंध में उपभोग एवं स्टाक के सापेक्ष होम के संबंध में संतोषजनक जवाब ना देने पर उप जिला अधिकारी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चेतावनी के साथ साथ फार्मासिस्ट के खिलाफ कार्य में घोर लापरवाही शासन की मंशा अंकुर न करने पर जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए लिखा इससे स्वास्थ्य केंद्र पर हरदम बनी रहे तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दवाओं के अभाव एवं अन्य समस्याओं को लेकर ग्राम प्रधान संघ द्वारा तहसील दिवस पर उपस्थित उपजिलाधिकारी से लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की उप जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र प्रधान संघ के लिखित शिकायत पत्र को संज्ञान लेते हुए तहसील दिवस समाप्त होने पर स्वास्थ्य केंद्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया निरीक्षण में उन्होंने ओपीडी कालो कंकर के बाद फार्मासिस्ट के अवलोकन किया उप जिला अधिकारी प्रकाश चंद्र ने बताया कि फार्मासिस्ट राधेश्याम यादव द्वारा जिले से उपलब्ध दवाइयों के सापेक्ष ओहो के संबंध में दवाइयों का सही लेखा-जोखा प्रस्तुत नहीं कर पाए और जिले से प्राप्त दवाइयों के सापेक्ष कितनी दवाइयां कब कब खर्च हुई है और किन को दिया गया है या बताने में असमर्थ था दिखाएं साथ में उन्होंने नीचे पाया कि जिले से प्राप्त 6990 पैकेट लघु 42000 सैलेरी पैड 23 अगस्त से आकर स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर पड़ा हुआ है इसको बीआरसी मुख्यालय पर उपलब्ध कराकर स्कूलों में वितरण करना था लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीआरसी कार्यालय उपलब्ध नही कराया गया उपजिलाधिकारी द्वारा इसमें घोर अनियमितता पाई रैवींज इन्जेक्शन की उपलब्धता के सापेक्ष उपभोग के सम्बंध सही जवाब न मिलने पर उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घोर अनिमियता व्याप्त है दवाओं के उपलब्धता के सापेक्ष उपभोग में घोर अनियमितता पाई गई हैं।जिससे प्रभारीचिकित्साधिकारी को चेतावनी साथ में दोषी फर्माशिष्ट राधेश्याम यादव के खिलाफ शासन की मंशा के अनुरूप कार्य न करने सरकारी कार्य में घोर लापरवाही प्रतीत होती हैं जिससे के खिलाफ सख्त कारवाई के लिए जिलाधिकारी को कारवाई के लिए भेजा जायेगा। उपजिलाधिकारी से उपस्थित लोगों ने रात कोई डाक्टर न मिलने की साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अन्तर्गत चार उपकेन्द्र महुजा,नेवादा, नोनारी लारपुर, चितारा एवं फुलेस में संचालित प्रसव सेंटर में बगैर डाक्टर के देखरेख के एएनमों के माध्यम से प्रसव कराने की शिकायतकी जिससे जच्चा बच्चा दोनों जीवन को खतरों हो सकने की शिकायत पर उपजिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा और चिकित्सकों के देख रेख एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चौबीस घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य होने का निर्देश दिया ।इस अवसर पर प्रभारीचिकित्साधिकारी डाक्टर गौरव मिश्रा चिकित्साधिकारी डाक्टर राम प्रवेश डाक्टर रामसिंह स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील अस्थाना सत्तेन्द्र शुक्ल विनोद यादव पंकज कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केन्द्र पर हडकंप की स्थित बनी रही।

रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *