सीतापुर- समाजसेवी और पत्रकार मोहित जायसवाल की अगुवाई में जर्जर ,अव्यवस्थित और उपेक्षा के शिकार बाबा मंशाराम और शीतला माता मंदिर दोनो मुक्ति धामों को गोद लेकर स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित बनाने संकल्प लिया है
सीतापुर बीसवाँ मे भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने समाजसेवी और पत्रकार मोहित जायसवाल की अगुवाई में जर्जर ,अव्यवस्थित और उपेक्षा के शिकार बाबा मंशाराम और शीतला माता मंदिर दोनो मुक्ति धामों को गोद लेकर स्वच्छ सुंदर और व्यवस्थित बनाने संकल्प लिया है इस क्रम मे बुधवार को भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक जुट होकर बाबा मंशाराम शमशान स्थल के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू कर दिया ।भारतीय व्यापार मंडल के जिला प्रभारी मोहित जायसवाल ने बताया कि दोनों श्मशान स्थलों में साफ-सफाई, बाउंड्री वाल,सुंदर बगीचा विश्राम स्थल के साथ-साथ महाकाल के भव्य मूर्ति स्थापित कराई जाएगी तथा इसके अलावा वहा बैठने के लिए बेंच की भी व्यवस्था कराने की कार्य योजना बनायीं गयी है जिसे शुरू कर दिया गया है उन्होंने बताया कि भारतीय व्यापार मंडल के पदाधिकारी धर्मेंद्र रस्तोगी के संयोजन में कमेटी का भी गठन कर लिया गया है इस मौके पर वांछित शर्मा जुगनू गुप्ता वरिंदर सिंह रिंकल सुरजीत सिंह पीयूष मौर्या मोनू मिश्रा बादल मौर्य चांद मियां विक्की भल्ला मनीष नाग राजेश सिंह रिंकू मौर्य अंकुर मौर्य लकी श्रीवास्तव संदीप मिश्रा सरस अंशु रस्तोगी कमल मिश्रा मोहम्मद सादिक जुबेर खान इत्यादि लोग मौजूद रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी