इलाहाबाद- इलाहाबाद हाई कोर्ट के 150 वर्ष पूरा होने पर आज भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने हाई कोर्ट के नए एनेक्सी भवन क़ा लोकार्पण करते हुए खुशी जाहिर की और न्याय पालिका की गरिमा को अपने कर्तव्यों को बिना किसी भेदभाव के निर्वाहन करने की अपील भी की। उपराष्ट्रपति ने कहा कि सूचना तकनीक का बेहतर उपयोग किया जाना चाहिए
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी बी भोसले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ,कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ ,नंद गोपाल गुप्ता नंदी ,इलाहाबाद की मेयर अभिलाषा गुप्ता और हाई कोर्ट के और कई न्यायाधीश गढ़ मौजूद रहे।
इसके बाद उपराष्ट्रपति इलाहाबाद के ट्रिपल आईटी में शिरकत करने पहुंचे ।सके पहले आज सुबह उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भारतीय विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। राज्य पाल राम नाईक ,और योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगुवानी की इनके साथ कई कैबिनेट मंत्री भी मौजूद थे ।
-इलाहाबाद से सत्येंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट
उपराष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाइकोर्ट के नए एनेक्सी भवन का किया लोकार्पण
