उपमुख्यमंत्री ने रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज मे कैंसर इंस्टीट्यूट का किया लोकार्पण

बरेली। गुरुवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने बरेली मे पीलीभीत रोड स्थित बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक का गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज कैंपस स्थित रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट का उद्घाटन किया। रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट के लोकार्पण के बाद कैंपस में आयोजित मेगा सर्जिकल कैंप का डिप्टी सीएम ने जायजा लिया। साथ ही कैंप में मुफ्त सर्जरी कराने वाले मरीजों का हालचाल जाना और उन्हें फल भी बांटे। इस दौरान रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट की व्यवस्थाओं को परखकर उप मुख्यमंत्री ने बेहद खुशी जाहिर की। आपको बता दें कि इस रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट में सभी तरह के कैंसर मरीजों का इलाज हो सकेगा। जहां गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड, ईएसआई कार्ड और मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत मुफ्त उपचार किया जाएगा। कैंसर इंस्टीट्यूट के लोकार्पण के बाद कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन अग्रवाल ने कैंसर इंस्टीट्यूट में गरीब मरीजों के उपचार के बारे में जानकारी दी। वहीं बीआईयू के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल ने बताया कि रोहिलखंड कैंसर इंस्टीट्यूट में विश्व की अत्याधुनिक मशीनें उपलब्ध हैं। जो भारत में दूसरी है, लेकिन उत्तर भारत में पहले मशीन है। इससे कैंसर मरीजों का बेहतर उपचार हो सकेगा। इस मौके पर बीआईयू के कुलाधिपति डॉ. केशव अग्रवाल, उप कुलाधिपति डॉ. लता अग्रवाल, प्रति कुलाधिपति डॉ. अशोक अग्रवाल, प्रति उप कुलाधिपति डॉ. किरण अग्रवाल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन अग्रवाल, अमृत विचार अखबार के समूह संपादक शंभू दयाल वाजपेयी, कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, बिथरी चैनपुर विधायक राघवेंद्र शर्मा समेत तमाम नेता और बीआईयू के कई कॉलेज का स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *