सिराथू/ कौशाम्बी-जनपद कौशाम्बी के विधानसभा सिराथू से भाजपा प्रत्याशी केशव प्रसाद मौर्य की धर्मपत्नी ने महिलाओं की टोली के साथ बालेकापूरा, गोसैलमपुर, सायनगर, खूजा गांव में घर घर जा कर किया जनसंपर्क।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी घर घर जाकर भाजपा की नीतियों को लोगों से बताया और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जिन्होंने प्रदेश ही नहीं देश में सिराथू सहित पूरे कौशांबी का नाम रोशन किया और उपमुख्यमंत्री होते हुए सिराथू का विकास किया के साथ-साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की पत्नी ने लोगों से इस विधानसभा चुनाव में केशव प्रसाद मौर्य के पक्ष में कमल के फूल के सामने का बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाने की हाथ जोड़ कर अपील की कहा एक बार भारी मतों से विजई बनाएं जिससे की अबकी बार जो विकास कार्य छूट गया है उसे पूरा कर सकें
लोगों ने उप मुख्यमंत्री की पत्नी को निराश ना करते हुए वचनबद्ध होकर केशव प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-अनय श्रीवास्तव