*डीलर को लगाई कड़ी फटकार
बिहार/मझौलिया- प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत में जनवितरण दुकानदारों की मनमानी से उपभोक्ताओं में काफी आक्रोश है ।
उपभोक्ताओं का कहना है की डीलर अंत्योदय कार्ड पर राशन नही दे रहे है । और किसी अन्य कार्ड पर राशन दे भी रहे है तो कम तौलकर दे रहे है । उपभोक्ताओं ने कहा कि हमने इसकी शिकायत मुखिया सजदा तबस्सुम से की त्वरित कार्यवाही करते हुए इसकी सूचना उन्होंने प्रखंड विकाश पदाधिकारी चंदन कुमार को दी ।
सूचना पाते ही बीडीओ हरपुर गढ़वा पहुच कर जनवितरण दुकानों की जांच की ,जांच के दौरान कई अनियमिताये उजागर हुई । जिसपर कड़ी फटकार लगाते हुए बीडीओ ने जनवितरण दुकानदारों से अबिलम्ब मानक के अनुरूप राशन वितरण करने का आदेश दिया । साथ ही चेताया कि गड़बड़ी की शिकायत मिलते ही उनकी अनुज्ञप्ति रद्द कर दीं जाएगी । गौरतलब है कि जाँच के दौरान मुस्तकीम मियां और सकील मिया के स्टॉक पंजी में अनियमितता मिली थी । जिसपर बरसते हुए ।
प्रखंड विकाश पदाधिकारी चंदन कुमार ने पूरा पूरा राशन वितरण करने का आदेश दिया । तथा उपभोक्ताओं से कहा कि अगर डीलर मानक के अनरूप राशन नही देते है । तो तुरंत सूचित करें ।
इनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी । जांच के दौरान प्रखंडकर्मी विकाश कुमार पांडे , गजेंद्र चौबे आदि उपस्थित थे ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट