बरेली। जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर झगड़े वाली मठिया के पास कुछ अज्ञात लोगों ने मदरसे के बच्चों के साथ मारपीट करने के साथ गाली-गलौज की। उन्ही मे से एक युवक ने घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। इस घटना के बाद मुस्लिम संगठन मे काफी आक्रोश है। जमात रजा ए मुस्तफा का प्रतिनिधमंडल ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। थाना कोतवाली क्षेत्र के बिहारीपुर स्थित झगड़े वाली मठिया के पास दुर्गा मंदिर की दीवार पर अल्लाह और 786 लिखने के घटना शांत होने का नाम नही ले रही है। इस घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है। इस घटना के बाद गुस्साए हिंदू पक्ष के कुछ लड़कों ने मंदिर के पास बुधवार शाम छह बजे करीब मदरसे मे पड़ने वाले मुस्लिम लड़कों को घेर लिया। जिसके बाद उनके साथ मारपीट की।
जमात रजा ए मुस्तफा प्रतिनिध मंडल की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल को कहना है कि वीडियो मे जो लोग दिखाई दे रहे है। उन्हें अच्छी तरह से पहचानते हैं। इन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। जिससे शहर में अमन चैन कायम रहे। इस दौरान शईब उद्दीन रजवी, जुबेर नबी, सैयद इकरार अली, मुहम्मद कमर रज़ा, अमीर रजा, बिलाल रजा घोसी, रकी उद्दीन रजवी, अदनान रजा, वसीम रजा आदि लोग उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव