बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- क्षेत्र के कस्बा शाही निवासी वरिष्ठ पत्रकार जहीर हुसैन का शुक्रवार की शाम हृदय गति रुक जाने के कारण इंतकाल हो गया। 55 वर्षीय जहीर हुसैन के शव को शनिवार की दोपहर सुपुर्द ए खाक किया गया। उनके निधन पर पत्रकार वर्ग में शोक की लहर है। तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकारों ने शाही पहुंचकर दुख प्रकट किया। सभी ने कहा कि स्व. जहीर हुसैन सरल स्वभाव के मृदुभाषी व्यक्ति थे।अपने काम के प्रति ईमानदार थें और अपने पत्रकार बन्धुओं को अपने काम के प्रति ईमानदार रहने की प्रेरणा देते थे। जहीर भाई उपजा संग़ठन के तहसील संरक्षक भी थे। पत्रकारिता में उनकी एक अलग पहचान थी। उनका जाना इस क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। जहीर हुसैन की कमी हमेशा खलेगी।उपजा संगठन तहसील अध्यक्ष गणेश पथिक,खेमपाल गंगवार ,सौरभ पाठक, इमरान, अंसारी मोनू गुप्ता, अवधेश पाठक,राजू कश्यप, कमर वेग,बहीदुल रहमान सहित तहसील के तमाम पत्रकार उनके जनाजे में शामिल हुए।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट