उपचार के दौरान विवाहिता की हुई मौत:परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा

सम्भल – सम्भल थाना नखासा क्षेत्र अंतर्गत विवाहिता की हुई उपचार के दौरान मौत सूचना पर पहुंची पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लिया पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।असमोली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खानपुर बंद निवासी रुखसाना उर्फ शिवा आयु लगभग 24 बर्ष पुत्री आमिर हुसैन ने अपनी बेटी की सादी 5.अक्टूबर 2022 को मुजम्मिल पुत्र मुन्हे निवासी ग्राम पंचायत हिसामपुर थाना नखासा जनपद संभल के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार की थी। विवाहिता के महके बालों का आरोप है।की ससुराल बाले आए दिन हमारी बेटी को दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करते थे। और आंतरिक दहेज की मांग कर रहे थे। जिसमे ससुराल पक्ष को समझने के लिए दो तीन बार पंचायत भी हुई थी।बुधवार को ससुराल पक्ष ने विवाहिता को महकें बालों को सूचना दी कि आप की लड़की की तबीयत खराब है आप सम्भल हसीना बेगम हॉस्पिटल में आ जाओ जब विवाहिता को परिजनों अस्पताल पहुंचे तो देखा की बेटी मृतक अवस्था में पड़ी थी।पुलिस को सूचना दी गई।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया।मृत्यु का सही कारण पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। मृतक के चाचा अली बारिश द्वारा जानकारी देते हो कि बताया गया है।कि हमने थाने में लिखित में तैयारी दी थी लेकिन थाना पुलिस ने हमारी कोई तैयारी नहीं ली है कहां पीएम रिपोर्ट आने के बाद तहरीर देना।
नखासा प्रभारी गजेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि पीड़ित पक्षी की ओर से कोई प्रार्थना पत्र भी नहीं दिया गया है यदि तहरी आती है तो अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्मिक कार्रवाई की जाएगी।

सम्भल ब्यूरो मुकेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *