उपचार के दौरान महिला की मौत पर परिजनों ने जमकर काटा अस्पताल में हंगामा

चंदौली/ मुगलसराय -स्थानीय कोतवाली थाना अंतर्गत नगर में स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुई महिला की मौत पर परिजनों ने बवाल काटा । प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपमाला 28 वर्ष कृष्णा नामक व्यक्ति की पत्नी को घरवालों ने विगत 1 सप्ताह पूर्व नगर में स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती करवाया था जहां उसको डिलीवरी के दौरान ऑपरेशन से एक बच्चा पैदा हुआ है और रविवार को महिला की मौत हो गई वही डॉक्टरों ने बच्चे को बचा लिया वही मृतका के भाई अजीत ने आरोप लगाया कि मृतका का पति हॉस्पिटल में पैसे की मांग कर रहा था उनका कहना है कि पैसा लेकर आइए मरीज को घर ले जाना है जिसको लेकर दोनों पक्षों में आए दिन लगातार बहस होती थी जिसको लेकर दीपमाला की तबीयत बिगड़ गई थी इस बाबत उक्त नर्सिंग होम के संचालक ने बताया कि हमारे द्वारा रविवार की सुबह मरीज को छुट्टी दे दी गई थी और उसके परिजन मरीज को किसी अन्य हॉस्पिटल में ले गए जहां उसकी मौत हो गई और फिर पुनः हमारे हॉस्पिटल में ले कर आ गए हमारे यहां मरीज की मौत नहीं हुई है वही डॉक्टर के पास लिखी पर्ची के अनुसार मृतका के भाई अजीत ने लिखा कि हम मरीज के इलाज के लिए दवा व खून की व्यवस्था करने में असमर्थ है अगर इसको कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी हमारी होगी। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

सुनील विश्राम चंदौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *