मध्यप्रदेश- मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने विकासखण्ड कृषि कार्यालय हाथीखाना में आयोजित एक समारोह में 250 से अधिक किसानों को सोयाबीन तिल के उन्नत बीज किट वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार किसानों की भलाई के लिए कृत संकल्पित है जब तक किसान की आय दोगुनी नहीं होंगी सरकार निरंतर प्रयत्नशील रहेगी।
जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने 13 वर्ष पूर्व यह संकल्प लिया था कि किसानों की आय दोगुनी करेंगे। आज स्थिति यह है कि सिंचाई का रकबा पांच लाख से बड़कर 40 लाख हैक्टेयर हो गया है। किसानों को नई-नई तकनीकी जानकारी दी जा रही है। उन्नत बीज वितरण कर पैदावार में वृद्धि के प्रयास सरकार द्वारा किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में लागू की गई मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना प्रदेश के गरीब और कमजोर वर्ग के लिए वरदान है। इसमें 1 हैक्टेयर से कम भूमि रखने वाले सभी किसान, मजदूर, शिल्पकार, दस्तकार व विभिन्न प्रकार का व्यवसाय करने वाले लोग शामिल है। उन्होंने कहा कि पंजीकृत व्यक्ति को पांच लाख तक ईलाज मुफ्त, 16 हजार रूपये प्रसूति सहायता, मृत्यु पर दो लाख रूपये, दुर्घटना पर चार लाख रूपये का प्रावधान है। पढ़ाई लिखाई में भी विशेष सुविधा दी जायेगी इसके अलावा बिजली का बिल भी फ्लेट रेट पर 200 रूपये लगेगा।
कार्यक्रम के दौरान पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष श्री अवधेश नायक ने अपने उद्बोधन में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। श्री भरत यादव द्वारा दतिया में हो रहे विकास कार्यो का उल्लेख किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वश्री रामशरण रूसिया, डॉ. रामजी खरे, विपिन गोस्वामी, प्रशांत ढेंगुला, हरगोविन्द पाल, गौरव रूसिया, दीपक सोनी, बृजमोहन शर्मा, मुलू उपाध्याय, सतीश यादव, श्रीमती बॉबी खांन, श्रीमती कुमकुम रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि व गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री रविन्द्र पाराशर ने किया।
– राजेश परमार,आगर/ मालवा