बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विकास खंड फतेहगंज पश्चिमी के उनासी ग्राम पंचायत के कोटेदार की मनमानी से कार्डधारकों मे आक्रोश है। उनका कहना कोटेदार राशन की कटौती कर वितरण करते है। सोमवार को गांव उनासी के प्रधान विद्याराम मौर्य ग्रामीणों के साथ तहसील मीरगंज पहुंचे। आरोप है कि कोटेदार अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी के कार्ड धारकों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न बांटता है।राशन वितरण का उनका कोई निश्चित समय नही है। ई-पास मशीन पर अंगूठा लगवा लेते है और राशन देने के लिए अगले दिन बुलाते है। अगले दिन जाने पर टालमटोल करते है। शिकायत करने पर कोटेदार बहाना बनाता है। ग्रामीणों ने मामले की जांच कर पूरा खाद्यान्न दिलाने की मांग की।।
बरेली से कपिल यादव