बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के पटेल बिहार मे दुकानदार से शराबी पडोसी ने सिगरेट उधार में मांगे उधार सिगरेट देने से मना करने पर दुकानदार से घर में घुसकर मारपीट की और उसके साथ लूटपाट की। मारपीट में दौरान दुकानदार की आंख में गंभीर चोट आई है। मामले की शिकायत सुभाषनगर थाने में की गई है। थाना सुभाषनगर के पटेल विहार निवासी विनोद शर्मा की परचून की दुकान है दुकान के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने छह हजार रुपये का सामान उधार ले रखा था सोमवार की रात पडोसी शराब के नशे में दुकान पर आया और सिगरेट उधार मांगने लगा दुकानदार ने और उधार देने से मना कर दिया और वह आग बबूला हो गया। शराबी ने दुकानदार के साथ मारपीट की। दुकानदार की आंख में गंभीर चोट आई है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने उनके गल्ले में रखे सात हजार रुपए लूट लिए। दुकानदार जब अपने घर चला आया तब आरोपी भी वहां पहुंच गए और दुकानदार पर डंडे बरसाने लगे घर में बच्चे रोने लगे लेकिन मोहल्ले के लोग बचाने नहीं आए और तमाशा देखते रहे। किसी ने घटना की जानकारी डायल 112 को दी गई। पुलिस के आने से पहले आरोपी फरार हो गए। डायल 112 ने घटना की तहरीर थाने में देने की बात कहकर चली गई। इसके बाद करगैना चौकी पुलिस पांच मिनट के लिए घटनास्थल पहुंची। जांच करते हुए एक फोटो ग्राफी कराकर चली गई। देर रात मुकदमा दर्ज नही हुआ था।।
बरेली से कपिल यादव