बरेली। थाना इज्जतनगर के मिनी बायपास के रहने वाले युवक का आरोप है कि उधार के रुपए मांगने पर सैदपुर के युवक ने अपने साथियों के साथ पति पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया और फरार हो गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल मे उपचार के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आपको बता दे कि थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मिनी बाईपास के रहने वाले 28 वर्षीय गौरव ने बताया कि सैदपुर के एक युवक आबिद को उन्होंने छह हजार रुपये उधार दिए थे। जिसको लेकर सोमवार को जब बह पैसे मांगने गया तो आबिद और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरीके से घायल हो गए। इतना ही नही उसे बचाने गई पत्नी रूबी देवी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। वही मौके पर पहुंची 112 पुलिस की मदद से घायल पति-पत्नी को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव