बरेली। उधारी के पैसे को लेकर हुए विवाद में दबंग ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद दबंग सोनू लाभेडा मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में कराया भर्ती कराया है। जहां युवक की हालात गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। थाना इज्जतनगर क्षेत्र के तुलाशेरपुर के रहने वाले लखपत ने बताया कि उनके भाई मिथुन सागर पुत्र ननकू लाल प्राइवेट गाड़ी चलाते है। उनकी मां पूरन देवी का इलाज पीलीभीत रोड स्थित अस्पताल से चल रहा है। बुधवार की शाम को उनकी छुट्टी होने वाली थी। मिथुन ने संजयनगर के सोनू लभेड़ा से 10 हजार रुपये उधार लिए थे। 15 प्रतिशत ब्याज पर रुपये पूरे चुकाने के बाद भी वह रुपये निकाल रहा था। रुपये को लेकर सोनू ने बुधवार की शाम को सिलेक्शन के पास मिलने के लिए बुलाया था। लेन देन को लेकर विवाद में सोनू और उसके भाई मोनू ने पेट में गोली मारकर मिथुन को घायल कर दिया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दी। सीओ संदीप कुमार ने बताया कि प्रेमनगर स्थित सिलेक्शन प्वाइंट के पास रूपयो को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। जिसमें एक पक्ष मे गोली मार दी है। घायल की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। आरोपियों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।।
बरेली से कपिल यादव