उधारी की रकम मांगना दुकानदार को पड़ा भारी:दबंगो ने की जमकर मारपीट, पिटाई का वीडियो वायरल

हरदोई – हरदोई पुलिस सुरक्षा के लाख दावे कर ले लेकिन अपराधियों के हौसले पस्त होने के नाम नहीं ले रहे हैं हरदोई में एसपी ऑफिस के ठीक पीछे एक चाय के दुकानदार ने जब उधार देने से मना किया और पुराने बकाया उधारी की रकम मांगी तो दबंगों ने चाय दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी, दुकानदार पर तमंचा तान दिया गया, शहर के पॉश इलाके में हुई इस घटना के दौरान पुलिस का दूर-दूर तक कोई अता-पता नहीं था, काफी देर तक चले इस हंगामे में दबंगों के साथियों ने भी आकर दुकानदार की पहले पिटाई की और फिर उसकी नगदी भी छीन कर ले गए पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शिकायत की है लेकिन इस शिकायत के बाद अपराधियों के हौसले कितने पस्त होते हैं यह जरूर देखने वाली बात होगी।

वीओ — मामला कोतवाली शहर इलाके के जिला अस्पताल के ठीक सामने का है जहाँ स्थित चाय की दुकान विकास नाम के युवक की है, जिसके ठीक पीछे एसपी का दफ्तर है जहां से पूरे ही जनपद की पुलिस संचालित होती है,बावजूद इसके रात के तकरीबन 9:00 बजे नबी पुरवा मोहल्ले के रहने वाले उस्मान और बंटी जब विकास के टी स्टॉल पर पहुंचे और कुछ सामान विकास से मांगा, जिस पर विकास ने सामान उधार देने से मना कर दिया और पुरानी उधारी की रकम जो कि तकरीबन ढाई हजार के आसपास है देने की गुहार दबंग लोगों से की, फिर क्या था दबंगों को गरीब चाय वाले का ये अंदाज बुरा लगा, गरीब चाय वाले का इतना कहना दबंगों के ईगो को हर्ट कर गया, इसके बाद उस्मान और बंटी ने पहले तो चाय के दुकानदार की जमकर पिटाई की, और फिर अपने कुछ अन्य दबंग साथियों को भी वहां पर बुला लिया, जिसके बाद चाय दुकानदार के सीने पर तमंचा तान दिया गया और उसके साथ जमकर मारपीट की गई।
विकास का आरोप है कि उसकी जेब में पड़े ₹815 भी दबंग युवक छीन कर ले गए, काफी वक्त तक चले इस हंगामे के दौरान इलाकाई पुलिस या फिर डायल हंड्रेड का कहीं पर अता पता नहीं था, ये हाल तब है जब दुकान के ठीक सामने जिला अस्पताल है, शहर व्यस्तत्तम इलाका है और दुकान के ठीक पीछे एसपी ऑफिस है, पुलिस सुरक्षा को लेकर कितनी गंभीर है और घटनाओं को लेकर उसकी कितनी मुस्तैदी है, वो इस मामले के बाद जरूर सामने आ गया।
बरहाल जिस वक्त इस घटना को अंजाम दिया जा रहा था उस वक्त वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल में कैद कर लिया और दबंगों की दबंगई का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया, अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर घूम रहा है और पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहा है लेकिन अब तक पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया है, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को एक एप्लीकेशन दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है लेकिन इन आरोपियों पर कब और क्या कार्यवाही होती है यह जरूर देखने वाली बात होगी।

– रिपोर्ट आशीष कुमार सिंह हरदोई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *