बरेली। शुक्रवार को मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता मे मंडल स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। इसमें रामगंगा बैराज के निकट बरेली-बदायूं मार्ग पर विकसित की जाने वाली नाथधाम टाउनशिप मे मिनी ट्रांसपोर्ट नगर बनाने के प्रस्ताव पर सचिव वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि चकबंदी के संबंध में सुनवाई कर ली गई है। शीघ्र ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। उद्यमियों ने परसाखेड़ा एवं सीबीगंज औद्योगिक आस्थान में बिजली की समस्या को लेकर कहा कि अधिकारी सुनते नही है। इस पर मंडलायुक्त ने चीफ इंजीनियर से कहा कि तत्काल अतिरिक्त स्टाफ को तैनात करें। दोबारा यह शिकायत न सुनने को मिले। उद्यमी अजय शुक्ला, गुरप्रीत आदि ने भोजीपुरा औद्योगिक आस्थान की विद्युत आपूर्ति के लिए लगे स्वतंत्र फीडर से सभी बाहरी इकाइयों के विद्युत कनेक्शनों को हटाए जाने पर मंडलायुक्त को धन्यवाद दिया। अजय शुक्ला ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से उद्योग बंधु की बैठक में उठाई जा रही थी। बीते 24 जून को मंडलायुक्त ने आश्वासन दिया था। इसके कुछ दिन बाद ही समस्या का निदान कर दिया गया। औद्योगिक इकाइयों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर मंडलायुक्त को बताया गया कि फतेहगंज के पास ग्राम टूलिया में राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर ट्रक ले बाय बनाये जाने का कार्य प्रगति पर है। औद्योगिक क्षेत्र परसाखेड़ा मे फायर स्टेशन की स्थापना को लेकर सीएफओ ने बताया कि डीजी अग्निशमन से सैद्धांतिक अनुमति के लिए अनुरोध किया गया है। इस पर मंडलायुक्त ने सीएफओ को व्यक्तिगत रुचि लेते हुए एक सप्ताह के अंदर अद्यतन प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार, उपायुक्त उद्योग विकास यादव, डीडी पर्यटन रविन्द्र कुमार, उद्यमी राजेश गुप्ता, पवन अरोड़ा, आरिफ, तनुज भसीन उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव