फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। फतेहगंज पश्चिमी पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उद्योगपति संजीव हत्याकांड के दो और सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर हरियाणा और राजस्थान से 2 किलो 428 ग्राम सोने की ईंटे, 495000 रुपये बरामद किए गए है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। एसएसपी कार्यालय मे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि 21 जनवरी को फतेहगंज पश्चिमी में प्रेमनगर के रहने वाले महावीर प्लाईवुड इंडस्ट्रीज के मालिक संजीव गर्ग की लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस हत्या के मुख्य साजिशकर्ता इज्जतनगर मे कर्मचारी नगर के रहने वाले सोनू और मोनू, विकास भल्ला, शुभम कुमावत को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। मुख्य आरोपी सुपारी किलर जयपुर में शाहपुरा थाना के सैनिक कॉलोनी के रहने वाले दीपक सोनी उर्फ दीपक रायल, हरियाणा में महेंद्रगढ़ के थाना नारनौल के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले राजवीर सिंह उर्फ सरपंच को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने घटना करने की बात स्वीकार की है। उनके पास से पुलिस ने दो किलो 428 ग्राम सोने के टुकड़े बरामद किए हैं। उद्योगपति हत्याकांड में अब तक पुलिस छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस मामले में नामजद आरोपी राजस्थान में जयपुर के रहने वाले मनीष मीणा उर्फ ठाकुर और मुरादाबाद के रहने वाले दयाराम उर्फ विकास फरार है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है। सभी आरोपियों में से अभी भी दो अपराधी फरार है।।
बरेली से कपिल यादव