बरेली। पत्नी के साथ शादी समारोह से लौट रहे उद्यमी की कार को अचानक 15-20 लोगों की भीड़ ने रुकवाने की कोशिश की। उन्होंने कार नहीं रोकी तो आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से हमला करके कार में तोड़फोड़ कर दी। इस मामले में थाना बिथरी चैनपुर में तहरीर दी गई है। नरकुलागंज नई बस्ती निवासी उद्यमी अश्वनी खंडेलवाल ने बताया कि उनका बेटा आदित्य खंडेलवाल रविवार रात अपनी पत्नी राशी खंडेलवाल के साथ डोहरा रोड स्थित होटल में एक शादी समारोह में गया था। रात करीब दो बजे आदित्य और राशी अपनी कार से घर लौट रहे थे। जब वे लोग बिथरी चैनपुर क्षेत्र में चंदपुर बिचपुरी पुलिया के पास पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े 15-20 लोगों ने कार रुकवाने की कोशिश की। मगर रात ज्यादा होने के कारण उन्होंने कार नहीं रोकी तो आरोपियों ने ईंट-पत्थरों से उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। इससे उनकी गाड़ी के सभी शीशे टूट गए। किसी तरह वहां से भागकर उन लोगों ने जान बचाई। सोमवार को आदित्य खंडेलवाल ने इस मामले मे थाना बिथन चैनपुर में तहरीर दी है।।
बरेली से कपिल यादव