बरेली। गुरुवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने रतन टाटा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा की। महानगर अध्यक्ष ने कहा कि रतन टाटा उद्यमियों के लिए हमेशा प्रेरणापुंज थे और रहेंगे। उनके दिखाए सच्चाई के रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सभी ने दो मिनट का मौन रखा। साथ ही रतन टाटा जी जीवन पर लघु फिल्म भी देखी। श्रद्धांजलि सभा के दौरान संरक्षक डॉ. मोहित अग्रवाल ने कहा कि रतन टाटा जी ने हमेशा सकारात्मक सोच के साथ काम किया। ये हम सभी के लिए सीखने वाली बात है। युवा महानगर अध्यक्ष अग्रिम गुप्ता ने कहा कि उन्होंने जीवनभर सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। युवा जिला अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि सभी उद्यमियों को हमेशा रतन टाटा से सीख लेते हुए ईमानदारी से काम करना चाहिए। एससी एसटी आयोग के सदस्य संजय सिंह, अनिल अग्रवाल, डॉ.प्रेम मोहन झा, कुलदीप पाठक, विजय शर्मा, अमित सक्सेना बिंदु, देवेंद्र तिवारी, कौशिक गंगवार, विशंभर दयाल गुप्ता, आशुतोष नरेश आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव