बड़ागाँव/वाराणासी- बड़ागाँव के बसनी गांव मे ग्राम समूह योजना के अंतर्गत बनाए गए जलनिगम का स्थल पर सत्यता यह है कि अभी तक गाँव के किसी घर मे पीने का एक बुंद भी पानी नही पहुंच पाया है जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय ने ग्रामीणो के साथ इस योजना स्थल पर धरना प्रदर्शन किया साथ ही बताया कि दो करोड़ सत्तानबे लाख की लागत से बनी इस योजना की पानी टंकी बनते ही चुने लगी है जिससे इस योजना मे व्याप्त भ्रष्टाचार खुले तौर पर देखा जा सकता है।
धरना-प्रदर्शन के दौरान विधायक ने कहा कि मानक के विपरित बने इस जलनिगम की टंकी किसी भी समय गिर सकती है तथा प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार मुक्त कार्य कराए जाने का झुठे वादे के साथ साथ झुठा आश्वासन भी दिया जा रहा है विडम्बना की बात यह है कि जिस प्रधानमंत्री किसी योजना का उद्घाटन करे ह स्थल पर बंद पड़ी हें यह जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है। धरना स्थल पर लोगो ने झूठा वादा बंद करो का नारा भी लगाया।ग्रामीणो ने इस योजना के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यो की जांच कराने की मांग किया। धरना स्थल पर पूर्व विधायक अजय राय के साथ कांग्रेस के शैलेंद्र सिंह, त्रिभुवन पांडेय, लबहादुर दूबे, हौसिला सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, अब्दुल गनी, अजय सिंह सहित दर्जनों की संख्या मे ग्रामीण भी शामिल रहे।
रिपोर्ट-मनीष मिश्रा बड़ागांव