बरेली। 21 सितम्बर से 24 सितम्बर तक हरिद्वार के भल्ला स्टेडियम में आयोजित होने जा रही 30वीं जूनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट टीम की घोषित की गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के महासचिव अनीश नरूला ने बताया बालक वर्ग मे उदय शर्मा कप्तान, यश मिश्रा, विवेक कुमार, मोहम्मद नोमान, ध्रुव यादव, अनिमेष सिंह, शिव रस्तोगी, शितिज यादव, इशांत कुमार, माहिम शर्मा, वैभव सिंह, आजम खान, आदित्य, निकुंज, अक्षय प्रताप, मोहन अरोरा व अर्सलान खान चयनित किये गए। जिसमे पुरूष टीम के कोच अजय सिल्वेस्टर व टीम मैनेजर वीरेंद्र कुमार को बनाया गया। बालिका वर्ग मे नन्दनी रमेश कप्तान, शिफा खान, रहीमा मिर्ज़ा, सुरभी सिंह, मान्या, नाफिया, हाइका, श्रेया, दिया रावत, वंशिका, माहल मीना, अरिषा, शिवांगी चयनित किये गए व महिला वर्ग की कोच अंजलि भाटिया को बनाया गया। टीम 21 सितम्बर को सुबह 5 बजे बरेली से हरिद्वार के लिए रवाना होगी। बिशप कोनार्ड के प्राचार्य फादर भारत ने टीम को किट प्रदान की। एसोसिएशन के अध्यक्ष पवन अरोरा जिला व चेयरमैन विशाल महलोत्रा व सचिव वीरेंद्र कुमार व मुजाहिद अली व आबिद रजा, सुबोध यादव आदि ने टीम को शुभकामनाएं प्रदान की।।
बरेली से कपिल यादव