आजमगढ़- एमएसएमई विकास संस्थान वाराणसी एवं राज्य सरकार के उद्योग विभाग के सहयोग से तथा अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से कलेक्ट्रेट परिसर में दो दिवसीय (27 एवं 28 सितम्बर 2019) उद्यम समागम में ओडीओपी (एक जनपद एक उत्पाद) उत्पादों एवं अन्य उत्पादों पर आधारित प्रदर्शनी का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह व मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस प्रदर्शनी में 110 स्टाल लगाये गये हैं। जिसमें 58 स्टाल (एक जनपद एक उत्पाद) ब्लैक पाटरी निजामाबाद से संबंधित, 10 स्टाल मुबारकपुर साड़ी के तथा शेष स्टाल कौशल विकास, ग्राम्य विकास, नगर विकास, कृषि, मत्स्य, नियोजन, उद्यान, वस्त्र, आजीविका मिशन, मनरेगा, श्रम, वन, खादी ग्रामोद्योग, आरसेटी तथा बैंक के लगाये गये थे।
जिलाधिकारी व सीडीओ द्वारा प्रत्येक स्टालों का अवलोकन किया गया तथा विभिन्न विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों से उत्पाद के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रदर्शनी से आम जनता को नये उत्पाद तथा तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त होगी तथा उसका उपयोग कर उसका लाभ उठा सकते हैं। उन्होने आमजनमानस से अपील किया कि इस प्रदर्शनी में उपस्थित होकर विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों पर नये-नये उत्पादों से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उसका लाभ उठायें।
इसी के साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में बायर सेलर मीट तथा उत्पादों के संबंध में विषय विशेषज्ञों द्वारा तकनीकी सत्र के अन्तर्गत एक जनपद एक उत्पाद तथा विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। तकनीकी सत्र में बैंक, आजीविका मिशन, जीएसटी, ग्राम्य विकास विभाग, कृषि, श्रम, उद्योग, एमएसएमई से संबंधित जानकारी, एनजीओ से संबंधित जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर संयुक्त आयुक्त उद्योग रंजन चतुर्वेदी, सहायक आयुक्त उद्योग प्रवीण कुमार मौर्य, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण, हथकरघा सहायक निदेशक अनिल श्रीवास्तव, एमएसएमई सहायक निदेशक राजेश चैधरी, यूबीआई एलडीएम श्याम सुन्दर देवगन, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी वाणिज्यकर एके बनर्जी, डीडी कृषि डाॅ0 आरके मौर्य, सामाजिक कार्यकर्ता हिना देशायी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़