उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का बरेली में हुआ शानदार आयोजन
डॉ. अमित शर्मा सहित जिले के पांच शिक्षक व 19 कर्मठ कार्मिक हुए सम्मानित
माननीय मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, जिलाधिकारी बरेली श्री रविंद्र कुमार, सीडीओ श्री जग प्रवेश और जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा किया गया सम्मानित
बरेली। 76 वाँ उत्तर प्रदेश राज्य का स्थापना दिवस राजकीय इंटर कॉलेज बरेली के ऑडोटोरियम में शानदार तरीके से धूम धाम से मनाया गया, जिसमें माननीय मंत्री श्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि रहे। मंत्री श्री धर्मपाल, ज़िला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती रश्मि पटेल, जिलाधिकारी बरेली श्री रविंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी श्री जग प्रवेश, बीएसए श्री संजय सिंह, डीआईओएस श्री अजीत कुमार आदि की गरिमामई उपस्थिति में अपने शैक्षिक नवाचारों, शैक्षिक विडियोज, क्रियात्मक शोध, शोध पत्रों एवं अनेक पुस्तकों के लेखन हेतु बरेली के राज्य पुरस्कृत शिक्षक, राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित, प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा को सम्मानित किया गया। साथ ही हरुनगला के प्रधान अध्यापक टीएलएम मैन के नाम से विख्यात ज़ाकिर हुसैन, प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर वीरपुर की नवाचारी शिक्षिका कुसुम जोशी, चांदपुर बिचपुरी की लैगिंग समानता पर विशिष्ट कार्य करने वाली कर्मठ शिक्षिका प्रियंका पाराशरी, राज्य पुरस्कृत, राज्य आईसीटी पुरस्कृत नवाचारी शिक्षिका नम्रता वर्मा, एवं नवाचारी कर्मठ शिक्षिका पूनम गुप्ता, पुलिस विभाग से अतिविशिष्ट सेवाओं हेतु सीओ अरुण सिंह, इंस्पेक्टर सतेंद्र कुमार सहित कुल 25 कार्मिकों को सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने पर बरेली के शिक्षकों को बीएसए संजय सिंह, डीआईओएस अजीत कुमार, डॉ. अवनीश यादव, डॉ. धनपाल शर्मा, केके शर्मा, अश्वनी कुमार, ज्योति शर्मा, डॉ. अजय शर्मा, शिखा, तृप्ति उपाध्याय, शुभ्रा शर्मा, डॉ. श्वेता शर्मा, प्रफुल्ल, लोचन सिंह, राहुल जैन, प्रखर, वैष्णवी, प्रज्ञन्य, वाणी, वात्सल्या, वैष्णव आदि ने बधाई दी।