रेउसा/ सीतापुर- गांजर के बापू कहे जाने वाले तथा कई विद्यालयों के प्रबंधक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख चन्द्र कुमार मिश्र को हाल ही में उत्तर प्रदेश सहकारी जूट एवं कृषि विकास संघ का निर्विरोध चेयरमैन चुने जाने पर सेवता विधानसभा सहित उनके इष्टमित्रों में खुशी का माहौल है।
शनिवार को उनके गृहनगर रेउसा के कनकारी गांव में प्रथम आगमन पर बिसवां से कनकारी के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने दर्जनों जगहों पर फूल मालाओं ,अबीर गुलाल व ढोल नगाड़े के साथ सैकड़ों चार पहिया और हजारों की तादात में दुपहिया वाहनों के काफिले के साथ सेवता विधानसभा की सीमा जहांगीराबाद के निकट धामीसरांय गांव के पास से स्वागत करने का कार्य शुरू हुआ।श्री बापू जी खुली कार में फूलमालाओं से लदकर हांथ जोड़कर सभी का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे।स्वागत से अभिभूत होकर चंद्र कुमार मिश्र ने कहा कि गांजर की धरती मेरी जन्मभूमि और कर्मभूमि है।आप लोगो के स्नेह आशीर्वाद से हमेशा ही मेरे कर्मो से विकास की गंगा बहेंगी।क्षेत्र के विकास के लिए सभी वर्गों के लिए आखिरी सांस तक अपना पसीना बहाता रहूंगा।
जहांगीराबाद की सीमा पर पहुंचते ही यहां के कार्यकर्ताओं , रामू राजेश नंद राकेश कुमार नंद शिव कुमार गुप्ता डा० कनिका विश्वास सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कस्बे की सीमा पर रोककर फूल मालाओं से उनका भव्यता के साथ स्वागत किया, हांथ जोड़कर चन्द्र कुमार मिश्र ने सभी को धन्यवाद दिया।कांता पुरवा, काशी पुरवा, इंडियन रेस्टोरेंट अमलोरा, अकसोहा, रेउसा हनुमान मंदिर, बम्भनाव, खरोहा,खुरवलिया, भिठौली,कनकारी में उनके आवास पर कार्यकर्ताओं द्वारा जलपान व खाने की व्यवस्था की गई ,जिसमें लगभग बीसों हजार की संख्या में कार्यकता मौजूद रहे।उनके काफिले मे गंगास्वरूप मिश्र,शिव स्वरूपमिश्र,रामकिशोर अवस्थी,शिवनरायन अवस्थी मण्डल महामंत्री रेउसा ,प्रधान राहुल त्रिपाठी,ब्रह्मप्रकाश त्रिपाठी,गुंजन गुप्ता, अमरेंद्र मिश्रा,कमलेश कुमार मिश्र,संतोष कुमार,संतोष सिंह,विनोद बाजपेयी,राजकुमार गुप्ताप्रधान,कृष्णा बिहारी अवस्थी,राजकुमार तिवारी पुरुषोंतम पांडे ,कृष्ण कुमार अवस्थी, राजकिशोर सुक्ला, केशव राम रस्तोगी, बाबूराम पांडेय, राजनन्द मौर्या, बनवारी लाल मौर्या, मण्डल महामंत्री, संजय सिंह कुशवाहा मण्डल अध्यक्ष रेउसा, सन्तोष कुमार पूर्व प्रधान रसूलपुर सहित काफी 20000 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– सीतापुर से राम किशोर अवस्थी