उत्तर प्रदेश बन चुका है आपराधिक प्रदेश :शुभलेश यादव

बरेली/शीशगढ- उत्तर प्रदेश आपराधिक प्रदेश बन चुका है प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है थाने तहसील दलाली के अड्डे बन चुके है भ्रष्टाचार चरम पर है।
उक्त विचार सपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने पूर्व चेयरमैन हाजी गुड्डू के निवास पर पत्रकारों के सामने व्यक्त किये। वह हाजी गुड्डू के बड़े भाई लताफ़त हुसैन उर्फ मुन्ने के निधन के बाद आज उनको सांत्वना देने आए थे। इस अवसर पर उन्होने पत्रकारों के सामने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कत्लखाने बन्द करने की बात करने बाली भाजपा सरकार मे ही अवैध पशुओ का कटान जमकर हो रहा है भाजपा से जुड़े लोग ही अवैध पशुओं का कटान करा रहे है । प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज बाकी नही रही है यदि आंकड़ो पर गौर करें तो भाजपा सरकार में 48 प्रतिशत अपराध बढ़े है । झूठ बोलकर सत्ता हासिल करने बाली भाजपा का असली चेहरा अब जनता जान चुकी है पांच राज्यो में हुए चुनावों में भाजपा सरकार को हार मिली है वह इस बात का सुबूत है। भाजपा से अब जनता छुटकारा पाना चाहती है 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा का सफाया तय है ।
उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार में विकास कार्यो पर ग्रहण लग गया है सपा सरकार में स्वीकृत विकास कार्य रोके जा रहे है । उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में खाद्यान्य घोटाले अब तक के सबसे बड़े घोटाले है इसमें दोषियो को बचाया जा रहा है क्योंकि वह भाजपा से जुड़े हुए है शुभलेश यादव ने कहा कि वह जल्द ही अधिकारियों से मिलकर खाद्यान्य घोटाले में दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे।
उन्होने कहा कि प्रदेश में थाने व तहसीलों में दलालों के कब्जे है बिना पैसे किसी का काम नही होता यकीन न हो तो जाकर देखो सच्चाई सामने आ जायेगी जनता परेशान है कोई सुनने को तैयार नही है । जनता को 15 लाख देने का वायदा करने के बाद 15 रु भी खाते में नही आ सके।
– मो0 अज़हर शीशगढ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *