उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सेवा एम्बुलेंस 102 / 108 के सेवाकर्मी आज प्रदेश व्यापी हड़ताल पर

चंदौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज सामान्य वेतन और सामान्य अधिकार के लिए उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सेवा एम्बुलेंस 102 / 108 के सेवा के कर्मी आज प्रदेश व्यापी हड़ताल पर है जिसका असर यूपी के चन्दौली में भी देखने को मिल रहा है आप तस्वीरों में देख सकते है की किस तरह से यह एम्बुलेंस संचालक कर्मी अपनी मांगों को लेकर पूरी तरह से हड़ताल कर सहयोगी संस्था GVK अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं,एम्बुलेंस कर्मियों की माने तो उनका वेतन काफी कम है और उनसे महत्वपूर्ण काम यूपी सरकार करवा रही है उनके भी परिवार और बच्चे है ऐसे में काफी मुश्किल हो जाता जब वेतन 3-3 माह नही मिलता और वेतन जो मिलता है वह काफी कम है जिससे परिवार चलाना इन एम्बुलेंस कर्मियों के लिए मुश्किल बना हुआ हैं.एम्बुलेंस कर्मियों ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर वह हड़ताल कर रहे है जिससे सरकार और संस्था उनकी मांगों को पूरा करें. वही विधायक सैयदराजा सुशील सिंह के पहुँचने के बाद इन कर्मियों का दर्द छलका जिसपर विधायक सुशील ने उच्चाधिकारियों से बातकर न्याय कर उचित कार्यवाही का भरोसा दिया।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *